Gold Price Today: सोना 195 रुपये टूटा, चांदी 863 रुपये फिसली

By संदीप दाहिमा | Published: September 1, 2022 05:24 PM2022-09-01T17:24:56+5:302022-09-01T17:26:37+5:30

Next

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 195 रुपये टूटकर 50,723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 50,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की तर्ज पर चांदी भी 863 रुपये टूटकर 52,819 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 53,682 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,703 डॉलर प्रति औंस पर था।

चांदी 17.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में मजबूती तथा अमेरिका के गैर-कृषि ‘पेरोल’ यानी नियमित वेतन पर रखे जाने वालों के आंकड़ों को लेकर अटकलों से सोने की कीमतों में गिरावट आई।’’