1 / 10टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।2 / 10ट्रेलर में जहां तीनों कलाकारों को फुल जगह मिली है तो वहीं टाइगर श्रॉफ का फुल टू एक्शन दिखाई दिया है।3 / 10वहीं कॉलेज, वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब और वहीं कॉम्पटिशन के लिए खुद को प्रूफ करते स्टूडेंट्स की ये जर्नी लोगों को बड़े पर्दे पर काफी पसंद आएगी।4 / 10तीन मिनट पांच सेकेंड के इस ट्रेलर में शुरूआत होती है 2019 एनुअल एंटर कॉलेज डिग्निटी कॉम्पटिशन के अनांउनसमेंट के बाद।5 / 10अनन्या पांडे का इस ट्रेलर में स्वैग भरा अंदाज फैंस को जरूर पसंद आने वाला है।6 / 10पहले ही फ्रेम से टाइगर का एक्शन फिल्म में देखा जा सकता है। इसके बाद इंट्री होती है करण जौहर की ग्लैमर्स स्टूडेंट तारा सुतारिया की।7 / 10ट्रेलर देखकर इस बात का पता चलता है कि ये स्टोरी 2 भी पहली स्टूडेंट ऑफ द ईयर की ही तरह लव ट्राएंगल होने वाली है।8 / 10अनन्या और टाइगर की रोमांटिक केमिस्ट्री भी इस ट्रेलर में दिखाई दी।9 / 10एक्शन, मस्ती और एंटरटेनमेंट के इस तड़के के बीच तारा और टाइगर का किसिंग भी है बेहद खास। 10 / 10करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 10 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसी फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।