1 / 9कहने की जरूरत नहीं है कि शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का ख्याल रखती हैं। लेकिन शिल्पा को इसका कोई शार्ट कट मंजूर नहीं है। उन्हें स्लिमिंग पिल्स पर कोई भरोसा नहीं है।2 / 9वह पौष्टिक आहार और योग में विश्वास करती हैं। इसी धारणा से शिल्पा ने 10 करोड़ रुपये के एक विज्ञापन को ठुकरा दिया था।3 / 9जी हां, शिल्पा को स्लिमिंग पिल का विज्ञापन करने के लिए कहा गया था। मेकर्स इसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये देने को तैयार थे।4 / 9लेकिन शिल्पा ने इस विज्ञापन को ठुकरा दिया था। वजह वही थी, उन्हें फिटनेस के इस तरीके पर भरोसा नहीं था।5 / 9शिल्पा कहती हैं, हालांकि लोग स्लिमिंग पिल्स की ओर आकर्षित होते हैं, क्योंकि उनका तुरंत असर होता है, लेकिन नियमित वर्कआउट और पौष्टिक आहार से बेहतर कुछ नहीं है।6 / 9शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं वो काम नहीं करूंगी जिन पर मुझे खुद पर विश्वास नहीं है7 / 9शिल्पा की फिटनेस के काफी दीवाने हैं. शिल्पा की गिनती बॉलीवुड में फिट एक्ट्रेस में होती है।8 / 9शिल्पा नियमित रूप से योग करती हैं। वह अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं। तो शिल्पा शेट्टी आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं।9 / 9शिल्पा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।