1 / 7शमा सिकंदर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हैं। महज 5 घंटे पहले शमा ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट लॉन्जरी में इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है।2 / 7शमा की इस तस्वीर पर अब तक 65 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और फैंस लगातार इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं।3 / 7ऐसा पहली बार नहीं है कि शमा ने इस तरह जकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इससे पहले भी कई बार शमा अपनी हॉटनेस का जलवा दिखा चुकी हैं।4 / 7शमा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'वह सुंदर तो थी लेकिन मैगजीन में दिखने वाली उन लड़कियों की तरह नहीं। वह जिस तरह से सोचती थी उसके लिए वह सुंदर थी। वह अपनी आँखों में उस चमक के लिए सुंदर थी जब वह किसी ऐसी चीज के बारे में बात करती थी जिससे वह प्यार करती थी।'5 / 7शमा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो दिन फैंस के बीच अपनी बोल्ड तस्वीरों का तड़का लगाती रहती हैं।6 / 7आखिरी बार शमा वेब सीरीज 'अब दिल की सुन' में नजर आईं थी।7 / 7शमा बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म 'मन' में नजर आ चुकी हैं।