1 / 10बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में से एक सनी लियोनी ने हाल ही में काफी लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर सेल्फी लेते हुए बेहद सेक्सी बिकीनी तस्वीर शेयर की है।2 / 10इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे, एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि 'अमेजिंग पोज रमजान है थोड़ी तो शर्म करो, प्लीज रमजान में ऐसे पोस्ट मत करो।'3 / 10सनी इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया अपनी हॉट बिकीनी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा कर चुकी हैं।4 / 10सनी ने इंस्टा पर अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'काफी लंबे समय के बाद बिकिनी पहनी है। समय है जयपुर के प्राइवेट विला में स्विम करने का। गॉर्जियस रिजॉर्ट।'5 / 10सनी सबसे पहले बिग बॉस सीजन 5 से दर्शकों के बीच फेमस हुई थीं।6 / 10इस शो से बाहर निकलते ही सनी ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी।7 / 10सनी ने साल 2012 में महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।8 / 10इसके बाद सनी 'जैकपोट', 'रागिनी एम एम एस', 'एक पहेली लीला', 'मस्तिजादे' और 'तेरा इंतज़ार' जैसी कई फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं का जलवा दिखा चुकी हैं।9 / 10बॉलीवुड फिल्मों में ही सनी बेबी डॉल, पिंक लिप्स, लैला मैं लैला और ट्रिपि ट्रिपि जैसी कई आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। 10 / 10सनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।