1 / 8प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों आग की तरह फैल रही हैं, लेकिन कुछ भी कहने से पहले क्या आप जानते हैं, प्रियंका से पहले निक इन 7 हॉट हसीनाओं को डेट कर चुके हैं, तो चलिए आपको बतातें इन 7 हसीनाओं के बारे में...2 / 8माइली सायरस: निक जब 13 साल के थे जब उनकी मुलाकात माइली से हुई थी, दोनों की मुलाकात 2006 में डिज़्नी चैनल के एक इवेंट में हुई थी। साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था।3 / 8सेलेना गोमेज: सेलेना गोमेज इस नाम को कौन नहीं जानता, बता दें साल 2008 में आया बर्निंग अप सॉन्ग में निक और सेलेना साथ नजर आए थे, इसके बाद से उनका अफेयर भी शुरू हुआ लेकिन करीब एक साल के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।4 / 8जॉर्जिया फॉलर: निक और जॉर्जिया की खबरें भी काफी आईं थी, कि निक जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं, लेकिन यूएस वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कैजुअली डेटिंग कर रहे थे।5 / 8लिली कॉलिन्स: निक को डेट करने के बाद ब्रिटिश ऐक्ट्रेस लिली कॉलिन्स काफी चर्चा में रही थीं, वैसे दोनों की पहली बार मुलाकात साल 2009 में हुई थी। बाद में निक ने खुद सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते बात को नकार दिया था।6 / 8ओलिविया कल्पो: ओलिविया कल्पो और निक के बीच अफेयर करीब 2 साल तक चला था, इसके बाद दोनों से इस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा।7 / 8केट हडसन: यूएस वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक निक अपने से 14 साल बड़ी केट हडसन के साथ अफेयर की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे, बता दें अपने और केट के बीच रिलेशनशिप को लेकर निक ने केट को 'इनक्रेडिबल' बताया था।8 / 8डेल्टा गुडरेम: ऑस्ट्रेलियन सिंगर डेल्टा जब चर्चा में आईं जब वो अपने से 8 साल छोटे निक जोनस को डेट कर रही थी। करीब 2 साल तक एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनों से इस रिश्तों को खत्म कर दिया था।