1 / 952 साल की उम्र में भी भाग्यश्री बेहद खूबसूरत दिखती हैं। फिटनेस को लेकर भी उतने ही जागरूक हैं।2 / 9वह खूबसूरती के मामले में आज कई अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देती हैं।3 / 9भाग्यश्री की बेटी भी उनसे कम खूबसूरत नहीं है।4 / 9भाग्यश्री की बेटी का नाम अवंतिका है। वह 22 साल की है।5 / 9अवंतिका लंदन में रहती हैं और वहां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।6 / 9अवंतिका अपनी मां की तरह ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।7 / 9भाग्यश्री की बेटी के साथ कई तस्वीरें हैं।8 / 9अपनी मां की तरह अवंतिका आधुनिक विचारधारा अपनाती हैं।9 / 9