एशियाड में गोल्ड मेडलिस्ट हैं 'महाभारत' के 'भीम' प्रवीण कुमार सोबती, कर चुके हैं देश का नाम रौशन

By अमित कुमार | Published: April 19, 2020 05:08 PM2020-04-19T17:08:35+5:302020-04-19T17:08:35+5:30

Next

रामायण और महाभारत एक बार फिर से लोगों के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रही है। दोनों ही धारावाहिक को लोगों से जमकर प्यार मिल रहा है।

महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती एक शानदार एथलीट के तौर पर जाने जाते थे।

प्रवीण ने ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा 60 और 70 के दशक में भारतीय एथलिट्स में उन्होंने खूब शानदार प्रदर्शन किया।

1966 के एशियन गेम्स में भारत ने एथलेटिक्स में 11 मेडल जीते थे जिसमें 5 गोल्ड, 5 ब्रोंज मेडल्स थे। सोबती ने इनमें से दो मेडल हासिल किए थे।

बीआर चोपड़ा भीम की भूमिका के लिए एक शक्तिशाली शख्स की तलाश कर रहे थे और ऐसे में प्रवीण के बारे में उनको जानकारी मिली।

महाभारत सीरियल के अलावा साबू और लगभग 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं।