1 / 6Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 28th Feb 2023: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आप देखेंगे की सई की जान को किसी से खतरा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6पिछले एपिसोड में आपने देखा की सई को कुछ गुंडे सड़क पर रोक लेते हैं और सई उन गुंडों से भीड़ जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6इसी बीच विराट वहां पहुंच जाता है सई को रोकता है और समझाता है लेकिन सई विराट की बात नहीं सुनती और कहती है की वो सिर्फ मेहमान है और दो दिन के लिए तुम्हारे घर रहने आए हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6शो में आप आगे देखेंगे की विराट सई के कमरे के बाहर पहरा देता नजर आएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6विराट सोते हुए सपना देखेगा की सवि को कोई कमरे से उठा कर ले जा रहा है, विराट नींद से जाग जाएगा और सई के कमरे के बाहर जाकर पेहरा देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6वहीं सुबह विराट को सई के कमरे के बाहर सोता देख पाखी आपे से बाहर हो जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)