1 / 6टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड मे आप देखेंगे की विराट सई के साथ रहने के लिए नए तरीके तलाश रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6लेटेस्ट प्रोमो मे आप देखेंगे की विराट सई को फूलों का गुलदस्ता देकर प्रपोज करता नजर आ रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6विराट कहता है की वो सई के साथ नई शुरुआत करना चाहता है और सब कुछ छोड़ कर उसके साथ रहना चाहता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6ये सब सुनकर सई चौंक जाती है और विराट को खूब खरी खोटी सुनाती हैं और कहती है की वो पाखी की जिंदगी खराब नहीं होने देगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6आगे आप देखेंगे की सई विराट के प्रोपोजल को ठुकरा देती है और विराट को जाने के लिए कहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6सई कहेगी की वो किसी का घर तोड़ना नहीं चाहती है, वो सिर्फ विनायक की खुशियाँ चाहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)