1 / 5GHKPM 9 March: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' होली स्पेशल एपिसोड में आपको विराट भांग के नशे में नजर आने वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5विराट नशे में सई का गृहप्रवेश करवाता नजर आने वाला है, ये सब देख पाखी चौंकने वाली है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5वहीँ अजय कांबले डीजे बनकर चव्हाण निवास पहुंच जाएगा और घर के राज जानने की कोशिश करेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5आगे आप देखेंगे की वीनू होलिका दहन के समय सई की जान बचाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5विराट सई को नशे में हथकड़ी पहनाएगा और रंग से सई की मांग भर देगा और सई को घर के अंदर ले जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)