1 / 8चित्रांगदा सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।2 / 8हाल ही में चित्रांगदा ने ब्लैक कलर की सिंगल ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने भी उनकी खूब तारीफ की है।3 / 8चित्रांगदा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और फैंस के बीच लाइमलाइट में बनी रहती हैं।4 / 8चित्रांगदा हाल ही में फिल्म बाज़ार में नजर आईं थी, इस फिल्म में उनके बोल्ड लुक को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।5 / 8इस फिल्म में चित्रांगदा के अपोजिट सैफ अली खान, राधिका आप्टे और रोहन महरा लीड में नजर आए थे।6 / 8इससे पहले चित्रांगदा को फिल्म 'साहब बीवी गैंगस्टर 3' में देखा गया था, चित्रांगदा ने इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स भी दिए थे।7 / 8फिल्म में चित्रांगदा के अपोजिट संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल और माही गिल अहम रोल में नजर आए थे।8 / 8चित्रागंदा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके चित्रागंदा बाद साल 2003 में फिल्म 'हज़ारों ख्वाइशें ऐसी' में नजर आईं थी।