अजय देवगन ने शेयर किया 'भोला' का ट्रक और बाइक का चेंज सीन, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
By संदीप दाहिमा | Published: March 23, 2023 04:14 PM2023-03-23T16:14:19+5:302023-03-23T16:14:19+5:30
अजय देवगन ने फिल्म 'भोला' का एक टीजर वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में अजय देवगन का ट्रक और बाइक का चेंज सीन दिखाया जा रहा है।
इस 6 मिनट के शूट के लिए 3 महीने की तैयारी थी और 11 दिन का समय लगा था।
फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
सोशल मीडिया पर Bholaa Bike Truck Chase Scene के नाम से वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है, 'इस फिल्म के एक्शन सीन मेरे पिता श्री वीरू देवगन को समर्पित हैं,।