1 / 10आपने बहुत से सेलेब्स की तस्वीरों को सोशल मीडिया (Social media) पर देखा होगा, लेकिन क्या आपने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के घर पर कभी गौर फरमाया है?2 / 10बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों को प्रकृति से बेहद प्यार है, जुहू स्थित अपने इस सी-फेसिंग आशियाने को खुद ट्विंकल ने डिजाइन किया है3 / 10घर में हरे-भरे बागान, विशाल बोगनवेलिया की झाड़ियों, इनडोर पॉन्ड घर की सुंदरता को चार चांद लगा देता 4 / 10अक्षय का घर देखने में जितना ही शानदार है, उसका एक कारण ये भी है कि उन्होंने प्राकृतिक तरीके से अपने घर को सजाया है5 / 10अक्षय कुमार के इस घर में वो तमाम सुविधाएँ देखी जा सकती हैं जो एक स्टार वाले घर में होने चाहिए6 / 10अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के अलावा बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ इस घर में रहते हैं7 / 10अक्षय कुमार के डुप्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर किचन, डाइनिंग, लिविंग और होम थिएटर है8 / 10जबकि उपरी हिस्से में बेडरूम, बाल्कनी, पैंट्री और ट्विंकल खन्ना का ऑफिस है9 / 10अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पेट लवर हैं,ऐसे में इसकी भी खास सुविधा उनके घर पर है10 / 10अक्षय कुमार का घर बेहद ही शानदार है