1 / 8आज दिखाए गये रामायण के एपिसोड में राम ने रावण का वध कर दिया। (Photo: Twitter)2 / 8रामायण का क्रेज देखते हुए दूरदर्शन की ओर से अब लव-कुश की कहानी दिखाई जाएगी, ये कहानी 'उत्तर रामायण' के नाम से दिखाई जाएगी। (Photo: Twitter)3 / 8लव की भूमिका स्वपनिल जोशी और कुश का किरदार मयूरेश क्षत्रदे ने निभाया था। (Photo: Twitter)4 / 8लव की भूमिका निभाने वाले कलाकार स्वपनिल कई टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, इन फिल्मों में शामिल हैं 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'मितवा', 'वेलकम जिंदगी' और 'तू ही रे'। (Photo: Twitter)5 / 8कुश का किरदार निभाने वाले मयूरेश की बात करें तो वो इस समय न्यू जर्सी में हैं। (Photo: Twitter)6 / 8रामायण का इतना क्रेज है की लोग शो देखते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। (Photo: Instagram)7 / 8हाल ही में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सुनील लहरी पर कफी सारे मीम्स बन रहे थे। (Photo: Instagram)8 / 8इसको लेकर एक्टर की तरफ से बयान आया था की उनको बुरा बिल्कुल नहीं लगता बल्कि वो तो इसे एन्जॉय करते हैं। (Photo: Twitter)