1 / 5राजस्थान का प्रचलित फैशन शो 'जयपुर कॉट्योर' में देश के कोने कोने से मॉडल्स डिजाइनर द्वारा तयार किए गारमेंट्स को प्रदर्शित किये गए, ऑर्गेनाइजर गौरव और डायरेक्टर खिजार हुसैन की देख रेख में यह कार्यकर्म सफल रहा। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5कई मॉडल्स ने अलग अलग डिजाइनर द्वारा तयार किए गारमेंट्स की झलक पेश की इस दौरान डिजाइनर नाजिम अली जिनके गारमेंट्स को अभिनेता रूहान राजपूत ने प्रदर्शित किया जो की अद्भुत नजारा रहा अपने राजस्थानी संस्कृति के लिबाज़ों के लिए प्रसिद्ध नाजिम अली एक बेहतरीन डिजाइनर्स में से एक है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5जयपुर कॉट्योर 2023 शो ने सभी को आकर्षित किया जहा कई मॉडल्स खूबसूरत लिबाज़ो में रैंप वॉक करते नजर आए वहीं अभिनेता रूहान राजपूत ने स्टाइलिश अंदाज से सुर्खियां बटोरी। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5एक्टर रूहान राजपूत अब तक कई फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके, इस कार्यक्रम में कई ऐसे मॉडल्स है जिन्होंने अपने लुक से इस शो की गरिमा को बढ़ाया साथ ही इस साल के जयपुर कॉट्योर 2023 का शो को चार चांद लगाया। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5ऐक्टर रूहान राजपुत ने अपने काम से लोगों के बीच अपना अलग ही मुकाम बनाया हैं, आने वाले समय में अपने अलग किरदार के साथ ही रूहान राजपूत पीरियड ऑन डेट नाम के वेबसीरीज में हमे नजर आएंगे और लोग इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)