1 / 9साउथ एक्ट्रेस आभा पॉल ने अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपनी कई हॉट तस्वीरें शेयर की थी, जिनके कारण वो चर्चा में आईं थी, अब इसके बाद आभा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं।2 / 9आभा की इन सभी तस्वीरों को उनके फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं, उनकी इस तस्वीर पर अब तक 7 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं।3 / 9आभा तमिल की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन इन दिनों वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं।4 / 9आभा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, वो आए दिन अपनी हॉट अदाओं का तड़का फैंस के बीच लगाती रहती हैं।5 / 9सिर्फ इतना ही नहीं आभा पॉल को दर्शक इंटरनेट सेंसेशन भी मानते हैं।6 / 9आभा जो भी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालती हैं, वो चंद घंटों में वायरल हो जाती हैं।7 / 9आभा एक सुपरमॉडल होने के साथ साथ कई ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।8 / 9आभा मीका सिंह की एल्बम 'दुनाली' में भी जजर आ चुकी हैं।9 / 9आभा पॉल बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं।