Auto Expo 2018: Yamaha YZF R3 की लॉन्चिंग में पहुंचे जॉन अब्राहम, देखें तस्वीरें

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 10, 2018 12:34 PM2018-02-10T12:34:08+5:302018-02-10T12:43:52+5:30

Next

इस नई बाइक में ड्यूल चैनल एन्टी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिससे इसकी स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा।

इसमें 321 सीसी का 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल, 2 साइड सिलेंडर इंजन है। 41.4 बीएचपी पॉवर के साथ ये 10,750 RPM, 29.6टॉर्क देता है।

कंपनी ने इसे रेसिंग ब्लू और मेग्मा ब्लैक दो आकर्षक रंगो में बाजार में उतारा है।

अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में इसकी स्पीड और पिकअप को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 6 गियर बॉक्स दिए हैं।

लॉन्ग रूट को ध्यान में रखते हुए इसमें 14.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है

यामहा ने इस नई बाइक की शुरूआती कीमत 3 लाख 48 हजार रुपये तय की है।