पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत अब मजदूरों को हर माह मिलेंगे 3000 रुपये, अभी कराएं रजिस्ट्रेशन

By अनुराग आनंद | Published: March 14, 2021 08:08 AM2021-03-14T08:08:03+5:302021-03-14T08:11:07+5:30

इस योजना के तहत पहले महीने के लिए योगदान राशि का भुगतान नकद में किया जाएगा जिसके लिए ग्राहकों को रसीद प्रदान की जाएगी।

Under PM Shram Yogi Maandhan Yojana, now laborers will get 3000 rupees every month, register now | पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत अब मजदूरों को हर माह मिलेंगे 3000 रुपये, अभी कराएं रजिस्ट्रेशन

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsइस योजना के तहत अब तक 44.90 लाख से अधिक श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।सरकार ने 60 साल की आयु पूरी कर लेने के बाद 3000 रुपये महीने की न्यूनतम पेंशन मुहैया कराने के लिए यह योजना शुरू की।

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान योजना व वृद्धा पेंशन योजना आदि का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब इन्हीं योजनाओं की तरह केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को शुरू करने का फैसला लिया है। 

बता दें कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक 44.90 लाख से अधिक श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संरक्षण देने के लिए सरकार ने 60 साल की आयु पूरी कर लेने के बाद 3000 रुपये महीने की न्यूनतम पेंशन मुहैया करने के लिए मार्च, 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना शुरू की थी।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत 4 मार्च, 2021 तक करीब 44.90 लाख श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस योजना में 18-40 वर्ष समूह के ऐसे श्रमिक शामिल हो सकते हैं जिनकी महीने की आमदनी 15,000 रुपये से कम है।

कौन व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है-

इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए वह व्यक्ति पात्रता सीमा में आता है, जिसकी आमदनी हर महीने में 15,000 रुपये या उससे कम है और वह असंगठित क्षेत्र में काम करता है। उसकी उम्र 18-40 वर्ष की है तो वह व्यक्ति इस योजना के लिए नामांकन के योग्य है।

इसके अलावा, शख्स कोई आयकर का भुगतान नहीं कर रहा हो या राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा कॉर्प योजना, कर्मचारी भविष्य निधि योजना जैसी किसी अन्य योजना से नहीं जुड़ा हो तभी वह इस स्कीम का लाभ ले सकता है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में श्रमिकों को 55 से 200 रुपये तक निवेश करना होता है-

बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को अलग-अलग उम्र के हिसाब से अलग-अलग पैसा निवेश करना होता है। इस योजना के तहत 55 रुपये से 200 रुपये महीने का निवेश किया जा सकता है। यह पैसा यदि आप 60 साल के पहले तक निवेश करेंगे तो 60 साल के बाद आपको प्रतिमाह 3000 रुपये सरकार की तरफ से पेंशन की तौर पर दिया जाता है। 

18 साल के उम्र वाले को थोड़ा कम व 40 साल वाले को थोड़ा ज्यादा पैसा जमा करना होगा-

ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर किसी श्रमिक ने 18 साल की उम्र में PM-SYM योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसे एक साल में महज 660 रुपये जमा करने होंगे। उस श्रमिक को 60 साल की उम्र तक 27,720 रुपये निवेश करने होंगे। श्रमिक को 42 साल तक पैसा निवेश करना होगा। 60 साल की उम्र होने पर उसे 3,000 रुपये हर महीने मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन

यदि आप पीएम श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड, बैंक खाता की पासबुक लेकर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी सेंटर) जाना होगा। वहां आपको अपना खाता खुलवाना होगा। खाता खुलने के बाद श्रमिक को श्रम योगी कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Web Title: Under PM Shram Yogi Maandhan Yojana, now laborers will get 3000 rupees every month, register now

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे