अगर SBI में है आपका भी अकाउंट तो जान लें बैंक आपसे कितना शुल्क वसूलता है?

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 16, 2019 10:20 AM2019-05-16T10:20:28+5:302019-05-16T10:20:28+5:30

अगर आपका खाता भी भारतीय स्टेट बैंक में हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि एसबीआई आपके बैंक खाते से कितना शुल्क वसूलता है।

SBI saving bank account charges rate for dd, sms, passbook etc | अगर SBI में है आपका भी अकाउंट तो जान लें बैंक आपसे कितना शुल्क वसूलता है?

अगर SBI में है आपका भी अकाउंट तो जान लें बैंक आपसे कितना शुल्क वसूलता है?

Highlightsऐसे बहुत सारे शुल्क हैं जिन्हें बैंक खाता धारकों से वसूलता है।एसबीआई बचत खाते में 1 लाख से कम रकम पर 3.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई है।

अमित ऑफिस से जैसे ही घर के लिए निकला उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। बैंक खाते में न्यूनतम रकम ना रखने की वजह से उसे 550 रुपये पेनाल्टी लगाई गई थी। अमित हैरान रह गया। उसने खोजबीन शुरू की तो पता चला ऐसे बहुत सारे शुल्क हैं जिन्हें बैंक खाता धारकों से वसूलता है। प्रायः आम उपभोक्ताओं को ऐसे शुल्क के बारे में कम जानकारी होती है। इसलिए अगर आपका खाता भी भारतीय स्टेट बैंक में हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि एसबीआई आपके बैंक खाते से कितना शुल्क वसूलता है।

बचत खाते पर ब्याज दर

एसबीआई बचत खाते में 1 लाख से कम रकम पर 3.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई है। 1 लाख से ज्यादा रकम पर निश्चित ब्याज दर नहीं है। यह दर रिजर्व बैंक के रेपो रेट के मुताबिक बदलती रहेगी।  

दूसरी पासबुक पर चार्ज

अगर आपकी एक पासबुक भर गई है या खो गई है। दूसरी पासबुक के लिए आवेदन करने पर आपसे 100 रुपये और जीएसटी वसूला जाएगा।

खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने या चेक वापसी पर

अगर आपके खाते में पर्याप्त रकम नहीं है या चेक वापस होता है तो आपसे 500 रुपये और जीएसटी वसूला जाएगा।

इसके अलावा सिग्नेचर वेरिफिकेशन पर 150 रुपये, एटीएम कार्ड रिटर्न होने पर 100 रुपये, तकनीकी खामी की वजह से चेक रिटर्न होने पर 150 रुपये देना होगा।

डिमांड ड्राफ्ट बनवाने की दर

5000 रुपये- 25 रुपये
5000-10000 रुपये- 50 रुपये
10001-100000 रुपये- प्रति 1000 रुपये पर पांच रुपये
1 रुपये से ज्यादा- प्रति 1 हजार रुपये के साथ 4 रुपये

Web Title: SBI saving bank account charges rate for dd, sms, passbook etc

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे