'सेक्रेड गेम्स' के इन 4 टिप्स से सीखें कैसे करनी है बिजनेस और फाइनेंशियल प्लानिंग

By पल्लवी कुमारी | Published: August 23, 2018 07:57 AM2018-08-23T07:57:11+5:302018-08-23T07:57:11+5:30

भले ही यह पूरा धारावाहिक क्राइम पर आधारित हो लेकिन इससे आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करनी है, ये सीख सकते हैं।

sacred games teach a lesson how to do business and financial planning | 'सेक्रेड गेम्स' के इन 4 टिप्स से सीखें कैसे करनी है बिजनेस और फाइनेंशियल प्लानिंग

'सेक्रेड गेम्स' के इन 4 टिप्स से सीखें कैसे करनी है बिजनेस और फाइनेंशियल प्लानिंग

नई दिल्ली, 23 अगस्त:  'सेक्रेड गेम्स' एक वेब सीरीज है। जो इन दिनों युवाओं के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। ये शो क्राइम थ्रिलर है। जो मुंबर्इ का अंडरवर्ल्ड और देश में धर्म के नाम पर कैसे राजनीति की जाए इस पर आधारित है। इस सीरीज में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े स्टार कास्ट ने किया है। भले ही यह पूरा धारावाहिक क्राइम पर आधारित हो लेकिन इससे आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करनी है, ये सीख सकते हैं। तो इस वेब सीरीज आपके पैसों का सही प्रबंधन के लिए क्या टिप्स देती है, जानें...

1- बिजनैस में धैर्य और अनुभव का फायदा मिलता है

- इस वेब सीरीज का मुख्य कलाकार गायतोंडे गुरबत  (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) एक भिखारी होने के बाद बड़ा आदमी बन जाता है। लेकिन वह ऐसा रातोंरात नहीं कर लेता। उसके दो नंबर के कारोबार में कर्इ बार असफलता मिलती है। लेकिन वह असफल लोगों को छोड़कर आगे बढ़ जाता है और धैर्य बनाए रखता है। अंत में उसे सफलता मिलती है। यावी आपको ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि आप कुछ इंवेस्ट करें और वह कुछ दिनों में ही सक्सेस हो जाएगा। निवेश करने के बाद पैसा बनने में लंबा वक्त लगता है।

2- मंजिल पता होना चाहिए 

सरताज ( सैफ अली खान) और अंजलि ( राधिका आप्टे) का एक ही मंजिल होता है, मुंबई पर होने वाले धमाके का पता लगाना। दोनों अपने-अपने तरीके से काम करते हैं लेकिन सरताज उसी काम को पूरी प्लानिंग के साथ करता है और अंजलि जल्दबाजी है। अंत में होता ये है कि सरताद इस मकसद में कामयाब हो जाता है। यानी कोई भी बिजनेस करने में आपको पहले ये पता हो कि आपको क्या करना है और क्या पाना है, तो मुश्किलें काफी कम हो जाती हैं। यही तरीका पैसे के बचत में भी काम आता है। 

3- किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें

गायतोंडे की सफलता में सबसे बड़ा हाथ  कांता बार्इ का होता है। जो पहले से मुंबई और उसके जुर्म की दुनिया को जानती है। गायतोंडे जब मुंबई के अंडरवर्ल्ड में हाथ आजमा रहा होता है तो कांता उसे सबसे सही सलाह देती है। यानी अगर आप सेविंग या कोई नया बिजनेस करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें। खुद से निवेश करने पर भी वित्तीय सलाहकार आपको निवेश में संतुलन बैठाने में मदद कर सकते हैं। 

4- भावनाओं में ना बहें

गायतोंडे का बिजनेस तभी तक अच्छा चलता है, जब तक वह अपनी पत्नी के मरने के बाद साम्प्रदायिक दंगों के बीच 80 लोगों को मौत के घाट उतार देता है। इसके बाद वह सीधे जेल जा पहुंचता है। यानी पैसे के बचत की बात हो या बिजनेस की आपक इमोशनल होकर या गुस्से में कोई फैसला ना करें। इसका परिणाम हमेशा ही उल्टा होगा। लिवाली और बिकवाली के निर्णयों पर अपनी भावनाओं को हावी न होने दें। 

(नोट- ये खबर इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर लिखी गई है।) 
 

Web Title: sacred games teach a lesson how to do business and financial planning

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :savingसेविंग