पीएम-किसान योजनाः जल्दी करा लें रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे 4000 रुपये, जानिए क्या है नियम, अंतिम तारीख कब...

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 8, 2021 04:05 PM2021-03-08T16:05:14+5:302021-03-08T16:06:48+5:30

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ लाने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 10.75 करोड़ से अधिक हो गई है। 

PM Kisan Samman Nidhi get 4000 rupees for registration this month 31 march know how you installments | पीएम-किसान योजनाः जल्दी करा लें रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे 4000 रुपये, जानिए क्या है नियम, अंतिम तारीख कब...

होली के बाद आपके खाता में 2000 रुपये आ जाएगा। (file photo)

Highlightsयोजना के तहत किसानों को तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये सालाना नकद प्रदान किए जाते हैं।2,000-2,000 रुपये के रूप में तीन किस्तों में दी जाती है।अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, तो 31 मार्च 2021 तक जरूर करा लें।

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना के तहत 10.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया गया है। 

मोदी सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। योजना 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से शुरू की थी। आपको बता दें कि अभी तक 7 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। 

जल्द ही 8वीं किस्त जारी होंगे। जो लोग पीएम किसान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, तो 31 मार्च 2021 तक जरूर करा लें। यदि आप आवेदन भेज देते हैं तो आवेदन स्वीकार हो जाएगा। होली के बाद आपके खाता में 2000 रुपये आ जाएगा।

साथ में अप्रैल या मई में आपको दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये और मिल जाएंगे। इस तरह से आपको 4000 रुपये एक साथ मिल जाएंगे। अगर कोई नया किसान इससे जुड़ना चाहता है और आवेदन करता है तो सरकार लगातार दो किस्तों की रकम उसे एक साथ दे सकती है। 

पीएम किसान सम्मान निधि योजनाः जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

आपके पास अपने खेत की खतौनी हो

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी

आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

वेबसाइट के Farmers Corner पर जाना होगा

New Farmer Registration के विकल्प पर क्लिक करना है

राज्य चुनना होगा

पूरी पर्सनल जानकारी

बैंक अकाउंट की डिटेल

खेती से जुड़ी जानकारी

आप फॉर्म सबमिट कर दें।

मुख्‍यमंत्री योगी ने 15 अप्रैल तक किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभार्थियों को 15 अप्रैल तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड देने के निर्देश दिए हैं। रविवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान योजना के छोटी जोत वाले किसानों के भी क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिये हैं।

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभार्थियों को कोरोना संकट के चलते किसान क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जा सका, जिसका संज्ञान लेते हुए अब गांव-गांव में अभियान चलाकर किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (कृषि) ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और उप निदेशक कृषि को पत्र जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभार्थियों का कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा शत प्रतिशत सत्यापन कराते हुए सभी इच्छुक लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: PM Kisan Samman Nidhi get 4000 rupees for registration this month 31 march know how you installments

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे