म्यूचुअल फंड लोगों की पहली पसंद, कंपनियों ने SIP के द्वारा जुटाए 7,727 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: October 14, 2018 12:45 PM2018-10-14T12:45:41+5:302018-10-14T12:45:41+5:30

म्यूचुअल फंड उद्योग ने कहा कि खुदरा निवेशकों के लिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने के अब भी सिप सबसे उपयुक्त माध्यम बना हुआ है। 

People's first choice of mutual funds, companies raised Rs 7,727 crore through SIP | म्यूचुअल फंड लोगों की पहली पसंद, कंपनियों ने SIP के द्वारा जुटाए 7,727 करोड़ रुपये

म्यूचुअल फंड लोगों की पहली पसंद, कंपनियों ने SIP के द्वारा जुटाए 7,727 करोड़ रुपये

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड उद्योग ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) के जरिये सितंबर में 7,727 करोड़ रुपये जुटाये। यह पिछले वर्ष की इसी महीने की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सिप के जरिये कुल 44,487 करोड़ रुपये जुटाये गए हैं। 2017-18 के अप्रैल-सितंबर अवधि में यह आंकड़ा 29,266 करोड़ रुपये था।

म्यूचुअल फंड उद्योग ने कहा कि खुदरा निवेशकों के लिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने के अब भी सिप सबसे उपयुक्त माध्यम बना हुआ है। 

ताजे आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में सिप के जरिये 7,727 करोड़ रुपये जुटाये गये। यह पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। 2017-18 के सितंबर महीने में 5,516 करोड़ रुपये जुटाये गये थे।

म्युचुअल फंड कंपनियों ने सिप के जरिये अगस्त में 7,658 करोड़ रुपये और जून एवं जुलाई में प्रत्येक महीने में 7,554 करोड़ रुपये जुटाये।
 

Web Title: People's first choice of mutual funds, companies raised Rs 7,727 crore through SIP

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे