लोकसभा में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, रिटायरमेंट की आयु 58 साल करने का प्रस्ताव नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 28, 2019 09:26 AM2019-11-28T09:26:14+5:302019-11-28T09:26:14+5:30

वहीं, लोकसभा ने कांग्रेस के वाकआउट के बीच विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों को ही एसपीजी सुरक्षा का प्रावधान किया गया है।

Minister of State Jitendra Singh said in Lok Sabha, no proposal to increase retirement age to 58 years | लोकसभा में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, रिटायरमेंट की आयु 58 साल करने का प्रस्ताव नहीं

लोकसभा में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, रिटायरमेंट की आयु 58 साल करने का प्रस्ताव नहीं

Highlightsलोकसभा ने कांग्रेस के वाकआउट के बीच विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी सवाल किया गया था कि क्या सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु घटाकर 58 साल करने का कोई प्रस्ताव है.

सरकार ने आज कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा कि मौजूदा समय में सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल से घटाकर 58 साल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सवाल किया गया था कि क्या सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु घटाकर 58 साल करने का कोई प्रस्ताव है.

लोकसभा ने कांग्रेस के वाकआउट के बीच विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों को ही एसपीजी सुरक्षा का प्रावधान किया गया है।

निचले सदन में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सहित विपक्ष सदस्यों की उन चिंताओं को बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया था कि गांधी परिवार की सुरक्षा के संबंध में राजनीति के तहत काम किया गया है। शाह ने कहा, ‘‘ ऐसी भी बात देश के सामने लाई गई कि गांधी परिवार की सरकार को चिंता नहीं है। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि सुरक्षा हटाई नहीं गई है। सुरक्षा बदली गई है। उन्हें सुरक्षा जेड प्लस सीआरपीएफ कवर, एएसएल और एम्बुलेंस के साथ दी गई है।

Web Title: Minister of State Jitendra Singh said in Lok Sabha, no proposal to increase retirement age to 58 years

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे