नई दिल्ली, 7 अगस्त: हर माता-पिता का यही सपना होता है कि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही LIC एक ऐसी स्कीम लाया है जो बच्चों के बेहतर भविष्य के काम आएगी। जी हाँ, एलआईसी ने एक नई स्कीम 'न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान 832' की शुरुआत की है। अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो रोजाना सिर्फ 103 रुपये की सेविंग करके अपने बच्चे के लिए लगभग 13 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं की कैसे आप इस प्लान को लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं,
जाने प्लान के नियम
न्यूनतम बीमा राशि : 1,00,000 रुपये अधिकतम बीमा राशि : कोई सीमा नहीं प्रवेश की न्यूनतम आयु : 0 वर्ष प्रवेश की अधिकतम आयु : 12 वर्षमेच्योरिटी वर्ष : 25 वर्ष
अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो यह पॉलिसी उसके 25 साल के हो जाने पर मेच्योर होगी। ऐसे में अगर आप सम अस्योर्ड 7 लाख रुपये की पॉलिसी लेते हैं तो आपको मेच्योरिटी के टाइम पर लगभग 13,37,000 रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा एलआईसी म्युचुअल फंड की कई योजनाओं ने बहुत ही अच्छा रिटर्न दे रहा है। जो लोग टैक्स सेविंग के लिए निवेश की योजना बनाते हैं उनके लिए एलआईसी म्युचुअल फंडकी टैक्स सेविंग योजना काफी अच्छी साबित हो सकती है। इस योजना ने एक साल में 19.6 फीसदी और 5 साल में लगभग 18 फीसदी रिटर्न दिया है।