जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में 200 करोड़ रुपये का निवेश, पहुंचा सात साल का सबसे ऊंचा स्तर

By भाषा | Published: February 11, 2020 04:37 PM2020-02-11T16:37:55+5:302020-02-11T16:37:55+5:30

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 202 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। इससे पिछले महीने यह निवेश 27 करोड़ रुपये रहा था। नवंबर में इसमें 7.68 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

Investment of Rs 200 crore in Gold Exchange Traded Fund in January, reaches seven-year high | जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में 200 करोड़ रुपये का निवेश, पहुंचा सात साल का सबसे ऊंचा स्तर

जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में 200 करोड़ रुपये का निवेश, पहुंचा सात साल का सबसे ऊंचा स्तर

Highlightsगोल्ड ईटीएफ में ताजा मासिक निवेश दिसंबर, 2012 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ से 31.45 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में जनवरी में शुद्ध निवेश 200 करोड़ रुपये रहा है। यह सात साल का सबसे ऊंचा स्तर है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उभरे भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती को देखते हुये निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। यह लगातार तीसरा महीना रहा जबकि गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश आया है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 202 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। इससे पिछले महीने यह निवेश 27 करोड़ रुपये रहा था। नवंबर में इसमें 7.68 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। हालांकि, अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ से 31.45 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी।

सितंबर में इन कोषों में 44 करोड़ रुपये और अगस्त में 145 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। गोल्ड ईटीएफ में ताजा मासिक निवेश दिसंबर, 2012 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। उस समय इसमें 474 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा,‘‘गोल्ड ईटीएफ में जनवरी में निवेश का प्रवाह काफी मजबूत रहा।

दिसंबर के 27 करोड़ रुपये की तुलना में यह काफी अधिक है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भू राजनीतिक तलाव और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से निवेशक सोने जैसे निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।’’

Web Title: Investment of Rs 200 crore in Gold Exchange Traded Fund in January, reaches seven-year high

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे