बिना किसी झमेले के ऐसे करें PAN कार्ड अप्लाई, यहां जानें प्रक्रिया

By स्वाति सिंह | Published: July 26, 2020 01:49 PM2020-07-26T13:49:55+5:302020-07-26T13:49:55+5:30

पैन कार्ड के लिए आवेदन करना इन दिनों आसान हो गया है, क्योंकि अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफ़लाइन भी आवेदन किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति NDSL और UTIITSL वेबसाइटों के जरिए पैन के लिए आवेदन कर सकता है।

how to apply pan card how to update pan card how to make new pan card nsdl-3 | बिना किसी झमेले के ऐसे करें PAN कार्ड अप्लाई, यहां जानें प्रक्रिया

अगर अब तक आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप खुद लिंक कर सकते हैं।

Highlightsअब परमानेंट अकाउंट नंबर-(PAN) यानी पैन कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का हो या बैंक में 50,000 रुपए से ज्यादा जमा करना हो। 

अब परमानेंट अकाउंट नंबर-(PAN) यानी पैन कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कई ऐसे काम हैं जो रुक जाते हैं। इसके बिना कई ऐसे काम हैं जो रुक जाते हैं। फिर चाहे वो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का हो या बैंक में 50,000 रुपए से ज्यादा जमा करना हो। 

वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि इनकम टैक्स के सेक्शन 139AA के तहत आधार-पैन लिंक करना अनिवार्य है। अगर आपने आधार-पैन लिंक नहीं करवाएंगे तो आप आयकर, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। 

पैन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

पैन कार्ड के लिए आवेदन करना इन दिनों आसान हो गया है, क्योंकि अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफ़लाइन भी आवेदन किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति NDSL और UTIITSL वेबसाइटों के जरिए पैन के लिए आवेदन कर सकता है।

पैन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1) नए पैन के लिए आवेदन करने के लिए NDSL साइट खोलें।
2) आवेदन प्रकार का सलेक्ट करें - भारतीय नागरिकों के लिए नया पैन आएगा।
3) अपनी कैटेगरी को सलेक्ट करें - इसमें व्यक्तिगत करें।
4) सभी जरूरी डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और अपना मोबाइल नंबर और 'सबमिट' करें।
5) 'Continue with the PAN Application Form' बटन पर क्लिक करें।
6) अपना डिजिटल ई-केवाईसी जमा करें।
7) अब फॉर्म के अगले हिस्से में अपना पर्सनल डिटेल एंटर करें।
8) फॉर्म के इस हिस्से में अपना एरिया कोड, AO टाइप और अन्य डिटेल एंटर करें।
9) अब, 'प्रोसीड' पर क्लिक करें।
10) अब, नेटबैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करें।
11) पेमेंट होने के बाद आपको 16 अंकों की पावती पर्ची के साथ पावती फॉर्म मिलेगा।
12) इस पावती फॉर्म का एक प्रिंट लें।
13) पावती के रूप में आपको दो पासपोर्ट साइज के फोटो लगाने हैं।
14) पावती फॉर्म के साथ फॉर्म में सभी डॉक्युमेंट (सेल्फ अटेस्टेड) ​​लगा

पैन कार्ड लिंक हुआ है या नहीं, ऐसे करें चेक (how to check aadhaar status)

- सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद बाईं तरफ मौजूद 'Link Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना स्टेटस देखने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें।
- अब पैन और आधार की डिटेल्स भरें और View Link Aadhaar Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड अभी तक आधार से लिंक हुआ है या नहीं।

अगर अब तक आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप खुद लिंक कर सकते हैं।

 

Web Title: how to apply pan card how to update pan card how to make new pan card nsdl-3

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे