PF के लिए ब्याज दर अधिसूचित कर सकती है सरकार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 6, 2018 03:20 PM2018-05-06T15:20:18+5:302018-05-06T15:20:18+5:30

ईपीएफओ के अंशधारकों को 8.55% ब्याज दर उपलब्ध कराने की मंजूरी इस सप्ताह कभी भी मिल सकती है।

Government can notify interest rate for PF | PF के लिए ब्याज दर अधिसूचित कर सकती है सरकार

PF के लिए ब्याज दर अधिसूचित कर सकती है सरकार

नई दिल्ली, 6 मई: श्रम मंत्रालय वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भविष्य निधि (EPFO) पर देय ब्याज की दर 8.55% इसी सप्ताह अधिसूचित कर सकता है। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा अपने लगभग पांच करोड़ अंशधारकों के खातों में रिटर्न डालने का मार्ग प्रशस्त होगा। वित्त मंत्रालय बीते वित्त वर्ष के लिए ईपीएफ पर 8.55% की ब्याज दर की पुष्टि कर चुका है। यह बीते पांच साल में पीएफ पर सबसे कम दर होगी।

सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में चुनावों के कारण आचार संहिता को देखते हुए श्रम मंत्रालय ने ब्याज दर अधिसूचित करने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरी मांगी है ताकि ब्याज राशि अंशधारकों के खातों में डाली जा सके।'

सूत्र ने कहा, 'ईपीएफओ के अंशधारकों को 8.55% ब्याज दर उपलब्ध कराने की मंजूरी इस सप्ताह कभी भी मिल सकती है।’ उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ का केंद्रीय न्यासी बोर्ड ब्याज दर के बारे में अपनी सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेजता है। मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसे अधिसूचित किया जाता है और ब्याज राशि खाताधारकों के खातों में डाली जाती है।

Web Title: Government can notify interest rate for PF

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे