February Bank Holidays 2020: फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें सभी जरूरी काम, जानें कब-कब हैं छुट्टियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 11:04 AM2020-01-28T11:04:57+5:302020-01-28T11:04:57+5:30

February Bank Holidays 2020: 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के चलते महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.

February Bank Holidays 2020: Banks will be closed for 10 days in February know when holidays are | February Bank Holidays 2020: फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें सभी जरूरी काम, जानें कब-कब हैं छुट्टियां

फरवरी में बैंकों की छुट्टियां (फाइल फोटो)

Highlightsबैंक कर्मचारियों के संगठनों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 31 जनवरी से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से कामकाज कुछ हद तक प्रभावित होगा।

फरवरी महीने में बैंकों में कई छुट्टियां होने वाली हैं। इस बार फरवरी में 29 दिन होंगे क्योंकि लिप इयर पड़ रहा है। इसके अलावा 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का भी त्योहार है। वहीं सरकारी बैंकों के कर्मचारी भी 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे जिससे बैंक का कामकाज प्रभावित होगा।

फरवरी में बैंकों की छुट्टियां

1 फरवरी-सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर
2 फरवरी-रविवार
8 फरवरी-शनिवार
9 फरवरी-रविवार
16 फरवरी-रविवार
15 फरवरी-Lui-Ngai-Ni (मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे)
19 फरवरी-छत्रपति शिवाजी जयंती (महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे)
19 फरवरी-संत रविदास जयंती (चंडीगढ़, पंजाब-हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे)
21 फरवरी-महाशिवरात्रि
22 फरवरी-शनिवार
23 फरवरी-रविवार

सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर

बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने इस हड़ताल का आह्वान किया है। यह ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है। 

एआईबीओसी के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। इसीलिए कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल नोटिस को वापस नहीं लिया है। बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है। एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की तरफ से कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं जतायी गयी है। इसके कारण हड़ताल को लेकर दिया गया नोटिस कायम है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आईबीए के अड़ियल रुख के कारण हमारे पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित होगा। इसको देखते हुए बैंक ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हैं। लेकिन इसे हमपर बैंक प्रबंधन और आईबीए ने थोपा है।’’ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 31 जनवरी से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से कामकाज कुछ हद तक प्रभावित होगा। अगर प्रस्तावित हड़ताल होती है, तो यह बजट सत्र शुरू होने के साथ होगी। 2020-21 का बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

Web Title: February Bank Holidays 2020: Banks will be closed for 10 days in February know when holidays are

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे