कोरोना वायरस का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। व्यवसाय के क्षेत्र में भी कोरोना ने सबको चिंता में डाल दिया है। कंपनी के कर्मचारियों को विदेश जाने पर रोक लगा दिया है। कंपनी के सीईओ चाहते है कि कारोबार पर इसका कम से कम पड़े। कंपनी के सीइओ ने कहा कि अगर सरकार इस बीमारी के रोकथाम में सफल हो पाती है तो इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। साथ ही कई अवसर खुल सकते हैं। जिसका फायदा उठाया जा सकता है।
नेस्ले, एचयूएल,डियोजियो इंडिया, गोदरेज, टीवीएस मेरिको और यूनाटेड ब्रुअरीज ने अपने कर्मचारियों की गैर जरुरी विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है। नेस्ले इंडिया के सीईओ सुरेशन नारायण ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने 15 मार्च तक सभी विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है।
वहीं डियाजियो इंडिया के सीईओ आनंद कृपालु ने कहा है कि कोरोना वायरस से कारोबार पर होने वाले असर को ठीक तरीके से बता पाना मुश्किल है। लेकिन ये बात तो तय है कि कोरोना का असर कारोबार पर पड़ेगा। इन सबके बीच खास कर विदेश यात्रा को लेकर सावधानी बरती जा रही है। किसी भी विदेश से आने वाले लोगों से मीटिंग भी नहीं कैंसल की जा रही है।