कोरोना: ईपीएस पेंशनभोगियों के मंच का प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का ऐलान

By भाषा | Published: March 29, 2020 12:57 PM2020-03-29T12:57:08+5:302020-03-29T12:57:08+5:30

Corona: EPS pensioners' platform announces one-day pension in Prime Minister's Relief Fund | कोरोना: ईपीएस पेंशनभोगियों के मंच का प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का ऐलान

ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की अधिकतम पेंशन मात्र 2,500 रुपये है

Highlightsपेंशन दान में देने प्रधानमंत्री को लिखा पत्रईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की संख्या करीब 65 लाख है।

नयी दिल्ली: कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के दायरे में आने वाले पेंशनभोगियों के एक फोरम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिये अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है। ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की संख्या करीब 65 लाख है।

अखिल भारतीय ईपीएस-95 पेंशनभोगी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद की इच्छा जतायी है। इसके तहत हम सभी ने अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे।’’

पत्र की प्रति वित्त मंत्री, श्रम मंत्री, केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्यों और केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त को भी भेजी गयी है। उन्होंने बयान में दावा किया, ‘‘हालांकि ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की अधिकतम पेंशन मात्र 2,500 रुपये है, फिर भी हमने देश हित में इस संकट की घड़ी में योगदान देने का निर्णय किया है।

राउत ने पत्र में इस महीने की पेंशन में से एक दिन की पेंशन काटने और उसे राहत कोष में डालने का आग्रह किया है। समिति पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने और स्वास्थ्य सुविधाएं देने समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है। 

Web Title: Corona: EPS pensioners' platform announces one-day pension in Prime Minister's Relief Fund

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे