Budget 2019: वित्तमंत्री ने की 'प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना' की घोषणा, गरीबों को बुढ़ापे में मिलेगी हजारों की पेंशन

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 5, 2019 11:39 AM2019-07-05T11:39:43+5:302019-07-05T11:58:26+5:30

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बीच गरीबों के बुढ़ापे का भी ख्याल रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का जिक्र किया।

Budget 2019: Finance Minister Nirmala Sitharaman announce Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojna, all you need to know | Budget 2019: वित्तमंत्री ने की 'प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना' की घोषणा, गरीबों को बुढ़ापे में मिलेगी हजारों की पेंशन

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

Highlightsवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में सरकार की तरफ से पेंशन की गारंटी मिलती है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बीच गरीबों के बुढ़ापे का भी ख्याल रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का जिक्र किया। इस योजना में सरकार की तरफ से पेंशन की गारंटी मिलती है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के लिए है जिसमें ज्यादातर रिक्शा चालक, वेंडर, ईंट भट्ठा कामगार, वॉशर मैन, मिस्त्री इत्यादि लाभार्थी हैं।

यह एक ऐसी योजना है जिसमें प्रति माह एक निश्चित राशि जमा की जाती है। 60 साल की उम्र के बाद न्यूनतम प्रतिमाह 3000 हजार रुपये की पेंशन की गारंटी सरकार लेती है। अगर इस योजना के लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी या परिवार को पेंशन की आधी राशि प्रतिमाह मिलेगी। यह योजना देश में लागू हो चुकी है। इससे पहले नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना भी मोदी सरकार लागू कर चुकी है।

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की शर्तें

- सगठित क्षेत्र से जुड़ा कामगार
- जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम हो
- मासिक आय 15,000 रुपये या उससे कम

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के फायदे

- सरकार इस स्कीम को लेने वाले को न्यूनतम 3 हजार रुपए मासिक पेंशन देगी
- सरकार और पेंशन लेने वाले एक समान अमाउंट पेंशन के लिए देंगे।

इन चीज़ों की जरूरत

- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है। 
- यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे। 
- जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे।

English summary :
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the first budget of the second term of the Modi government. In this budget, she took care of the old age of poor among the big announcements. He mentioned the Pradhan Mantri Shram yogi Mandhan Pension Yojana.


Web Title: Budget 2019: Finance Minister Nirmala Sitharaman announce Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojna, all you need to know

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे