युकी दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पहले दौर में हारे
By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:12 IST2021-03-15T19:12:40+5:302021-03-15T19:12:40+5:30

युकी दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पहले दौर में हारे
दुबई, 15 मार्च भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप में सोमवार को पहले दौर में शुरूआती सेट जीतने के बाद एजाज बेदीन से हार गये।
युकी ने शानदार शुरूआत की लेकिन विश्व रैंकिंग में 59वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ वह लय बरकरार नहीं रख सके और 6-3 1-6 4-6 से हार गये।
चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद पिछले दिनों वापसी करने वाले 28 साल के इस खिलाड़ी ने क्वालीफायर्स में हमवतन प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन को हराकर इस एटीपी 500 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।