यशवीर ने नीरज के अंडर-20 फेड कप के रिकार्ड में सुधार के साथ मनाया एथलेटिक्स की वापसी का जश्न

By भाषा | Published: January 25, 2021 08:42 PM2021-01-25T20:42:54+5:302021-01-25T20:42:54+5:30

Yashveer celebrates Athletics' comeback with improvement in Neeraj's Under-20 Fed Cup record | यशवीर ने नीरज के अंडर-20 फेड कप के रिकार्ड में सुधार के साथ मनाया एथलेटिक्स की वापसी का जश्न

यशवीर ने नीरज के अंडर-20 फेड कप के रिकार्ड में सुधार के साथ मनाया एथलेटिक्स की वापसी का जश्न

भोपाल, 25 जनवरी हरियाणा के भाला फेंक एथलीट यशवीर सिंह ने लंबी दूरी के धावकों सुनील दावर (मध्य प्रदेश) और अंकिता (उत्तराखंड) के शानदार प्रदर्शनों को पीछे छोड़ते हुए 18वें फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-20) चैम्पियन के पहले दिन सोमवार को सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरकर राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा की वापसी का जश्न मनाया।

कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय के बाद हो रही इस प्रतियोगिता में 19 साल के यशवीर ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास में भाला 78.68 मीटर दूर फेंका जो नीरज चोपड़ा के द्वारा 2015 (हैदराबाद) में बनाये गये रिकार्ड 76.91 मीटर से बेहतर है।

उनके पांच वैध प्रयास 75 मीटर दूरी के थे जिसमें दूसरा प्रयास सर्वश्रेष्ठ था।

तिरूपति में नवंबर 2019 में हुई ‘मिलो राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स’ के बाद यह राष्ट्रीय स्तर का पहला आयोजन है जिसमें अठारह साल की अंकिता ने पहला नया कीर्तिमान बनाया।

उन्होंने 5000 मीटर दौड़ को 16 मिनट 37.90 सेकेंड में पूरा कर कोयंबतूर में 2018 में बनाये गये सुमन राठी के रिकार्ड (17 मिनट 02.67 सेकेंड) में सुधार किया। वह लगातार दूसरे साल इस प्रतियोगिता में शीर्ष पर रही।

अंकिता ने 1500 मीटर दौड़ को भी अपने नाम किया। उन्होंने हरियाणा की पूजा को पछाड़ते हुए चार मिनट 27.54 सेकेंड के समय के शीर्ष स्थान हासिल किया।

दक्षिण एशियाई खेलों में 5000 मीटर दौड़ के रजत पदक विजेता दावर ने 1500 मीटर दौड़ को तीन मिनट 48.54 सेकेंड के समय के साथ विजेता बने। उन्होंने हैदराबाद (2015) के शशि भूषण सिंह के तीन मिनट 51.16 सेकेंड के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।

पुरूष और महिला फर्राटा में क्रमश: महाराष्ट्र के सौरभ राजेश नेताम (10.51 सेकेंड) और दिल्ली की तरणजीत कौर (11.70 सेकेंड) विजेता बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yashveer celebrates Athletics' comeback with improvement in Neeraj's Under-20 Fed Cup record

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे