डब्ल्यूटीटी : स्वस्तिका घोष ने यशस्विनी घोरपड़े को हराया
By भाषा | Updated: September 16, 2021 14:21 IST2021-09-16T14:21:54+5:302021-09-16T14:21:54+5:30

डब्ल्यूटीटी : स्वस्तिका घोष ने यशस्विनी घोरपड़े को हराया
नयी दिल्ली, 16 सितंबर भारत की स्वस्तिका घेाष ने हमवतन यशस्विनी घोरपड़े को ट्यूनीशिया में चल रहे वर्ल्ड टेबल टेनिस अंडर 19 लड़कियों के फाइनल में 3 . 2 से हराया ।
रजत पदक विजेता यशस्विनी ने अंडर 17 वर्ग में मिस्र की फरीदा बी को 11 . 6, 14 . 12, 11 . 7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता ।
अंडर 19 फाइनल में स्वस्तिका ने यशस्विनी को 6 . 11, 11 . 6, 6 . 11, 11 .6, 11 . 8 से मात दी ।
अंडर 15 वर्ग में सुहाना सैनी ने पृथा वर्तिकार को हराकर दूसरा स्वर्ण जीता । एम हंसिनी ने अंडर 13 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया ।
अंडर 11 लड़कियों के वर्ग में धानी जैन ने अनन्या मुरलीधरन को हराकर खिताब जीता ।।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।