Wrestlers Protest: धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आए स्वरा भास्कर, सोनू सूद और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा

By रुस्तम राणा | Published: April 28, 2023 04:15 PM2023-04-28T16:15:16+5:302023-04-28T16:18:43+5:30

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पहलवानों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए मौजूदा सरकार की आलोचना करती हुई नजर आ रही हैं।

Wrestlers Protest: Swara Bhaskar and Sonu Sood came in support of the wrestlers protesting | Wrestlers Protest: धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आए स्वरा भास्कर, सोनू सूद और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा

Wrestlers Protest: धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आए स्वरा भास्कर, सोनू सूद और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा

Highlightsस्वरा भास्कर ने कहा, शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूरवहीं चोपड़ा ने कहा- हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर दुख होता है

Wrestlers Protest: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनेता सोनू सूद और एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। बॉलीवुड सितारों का पहलवानों को समर्थन ऐसे समय में आया है जब भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की है। 

स्वरा भास्कर ने कहा, शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर अपना वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पहलवानों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए मौजूदा सरकार की आलोचना करती हुई नजर आ रही हैं।

वहीं फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर। जय हिन्द।

वहीं एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक के एथलीट चोपड़ा ने कहा कि पहलवानों को न्याय के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा जो कि आहत करने वाला है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है। उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह खिलाड़ी हो या कोई और, की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने इसे एक संवेदनशील मुद्दा बताते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच की मांग की है।

 

(इनपुट भाषा)

Web Title: Wrestlers Protest: Swara Bhaskar and Sonu Sood came in support of the wrestlers protesting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे