पहलवान बालियान और दीपक विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:55 IST2021-08-16T15:55:33+5:302021-08-16T15:55:33+5:30

Wrestlers Balyan and Deepak enter semi-finals of World Junior Championships | पहलवान बालियान और दीपक विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

पहलवान बालियान और दीपक विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

उफा (रूस), 16 अगस्त पहलवान गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने सोमवार को यहां अपने अपने मुकाबले जीतकर जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

पिछले साल 74 किग्रा वर्ग ट्रायल में सीनियर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए दावा पेश करने वाले बालियान को अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई।

बालियान ने पहले मुकाबले में दो बार चार-चार अंक के साथ ताजिकिस्तान के अबुबाकर शुकुरोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। इस भारतीय पहलवान ने इसके बाद क्वार्टर फाइनल में रूस के अलिक बादतीव को 5-2 से शिकस्त दी।

सेमीफाइनल में बालियान का सामना ईरान के मोहम्मद अशगर नोखोदिलारिमी से होगा जिन्होंने इस साल जून में यासर दोगु में सीनियर खिताब जीता है।

दूसरी तरफ दीपक ने अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के एलियाकसेई के खिलाफ 5-1 की जीत के साथ की और फिर जॉर्जिया के लुका खुतचुआ को 9-4 से हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका के ब्रेक्सटन जेम्स एमोस से होगा जो ग्रीको रोमन छोड़कर फ्रीस्टाइल में आए हैं।

शुभम को हालांकि 57 किग्रा वर्ग में रूस के रमजान बगावुदिनोव के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी।

जयदीप (70 किग्रा) और रोहित (65 किग्रा) ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते लेकिन क्वार्टर फाइनल में रूस के अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wrestlers Balyan and Deepak enter semi-finals of World Junior Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे