महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से हिसार में

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:06 IST2021-09-29T19:06:01+5:302021-09-29T19:06:01+5:30

Women's National Boxing Tournament from October 21 in Hisar | महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से हिसार में

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से हिसार में

नयी दिल्ली, 29 सितंबर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के हिसार में 21 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा और दिसंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करते समय इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।

टूर्नामेंट का आयोजन हिसार के सेंट जोसेफ अंतरराष्ट्रीय स्कूल में होगा। कोविड-19 महामारी के कारण महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की एक साल से भी अधिक समय बाद वापसी हो रही है।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा, ‘‘चयन समिति जब इसी साल होने वाली एआईबीए विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेगी तो इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।’’

टूर्नामेंट का आयोजन एआईबीए के 12 संशोधित भार वर्ग के तहत किया जाएगा जिसमें 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 और +81 किग्रा शामिल हैं।

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा,‘‘हमने घरेलू सर्किट बहाल किया है। हमारे मुक्केबाजों और सहयोगी स्टाफ के अलावा इस मुश्किल समय में टूर्नामेंटों के आयोजन में अन्य सभी लोगों के लिए भी पूरे सुरक्षा एहतियात बरते जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले महीने महीने में सफलतापूर्वक पांच राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया है जिसमें जूनियर और युवा प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।’’

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ड्रॉ 20 अक्टूबर की शाम को होगा।

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाजों, टीम अधिकारियों, कोच और तकनीकी अधिकारियों को आयोजन स्थल पर पहुंचने से 72 घंटे पहले किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें बार कोड भी हो।

महिला विश्व चैंपियनशिप की तय तारीख और स्थल की घोषणा अभी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's National Boxing Tournament from October 21 in Hisar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे