महिला शतरंज विश्व चैम्पियनशिप : भारत ने दूसरे दौर में स्पेन को हराया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 11:39 IST2021-09-28T11:39:37+5:302021-09-28T11:39:37+5:30

Women's Chess World Championship: India beat Spain in second round | महिला शतरंज विश्व चैम्पियनशिप : भारत ने दूसरे दौर में स्पेन को हराया

महिला शतरंज विश्व चैम्पियनशिप : भारत ने दूसरे दौर में स्पेन को हराया

सिटगेस (स्पेन), 28 सितंबर भारतीय टीम ने स्पेन को 2.5 . 1.5 से हराकर फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैम्पियनशिप में पहली जीत दर्ज की ।

पहले दौर में अजरबैजान से 2 . 2 से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय महिला टीम ने पूल ए में दूसरा मैच जीता । भारत की आर वैशाली ने स्पेन की सबरीना वेगा गुटिरेज को हराया ।

टीम की नंबर एक खिलाड़ी द्रोणवल्ली हरिका ने अन्ना एम के खिलाफ ड्रॉ खेला । वहीं भक्ति कुलकर्णी और मैरी अन गोम्स के मुकाबले भी ड्रॉ रहे । भक्ति ने मारिया फ्लोरिस और गोम्स ने मार्ता गार्शिया मार्टिन से ड्रॉ खेला ।

अन्य मुकाबलों में रूस ने फ्रांस को 3.5 . 0.5 से हराया जबकि आर्मेनिया ने अजरबैजान से 2.2 से ड्रॉ खेला ।

रूस 7 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर है । आर्मेनिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है । दोनों पूल से चार चार टीमें प्लेआफ खेलेंगी । भारत का सामना अब आर्मेनिया से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's Chess World Championship: India beat Spain in second round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे