बोनर और डा सिल्वा की अर्धशतकीय पारियों से वेस्टइंडीज बड़े स्कोर की ओर

By भाषा | Updated: February 12, 2021 13:23 IST2021-02-12T13:23:42+5:302021-02-12T13:23:42+5:30

West Indies score big with half-century innings of Bonner and Da Silva | बोनर और डा सिल्वा की अर्धशतकीय पारियों से वेस्टइंडीज बड़े स्कोर की ओर

बोनर और डा सिल्वा की अर्धशतकीय पारियों से वेस्टइंडीज बड़े स्कोर की ओर

ढाका, 12 फरवरी (एपी) विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा (नाबाद 70) और एंक्रुमाह बोनर (90) की अर्धशतकीय पारियों से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक छह विकेट पर 325 रन बनाकर अपनी स्थित मजबूत कर ली।

लंच के लिए खेल रोके जाते समय डा सिल्वा के साथ अलजारी जोसेफ (नाबाद 34) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तब 59 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 223 रन से की और बोनर जहां संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे वही डा सिल्वा विकेटों के बीच रन दौड़ने के साथ बीच -बीच में बाउंड्री लगाकर बांग्लादेश के गेंदबाजों को दवाब बनाने का मौका नहीं दे रहे थे।

दिन के पहले सत्र में बांग्लादेश को एकमात्र सफलता मेहदी हसन को मिली जिन्होंने मोहम्मद मिथुन के हाथों कैच कराकर बोनर की 207 गेंद की पारी का अंत किया। अपने पहले शतक से 10 रन से चूकने वाले बोनर ने इस पारी में सात चौके लगाने के साथ डा सिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 88 रन जोड़े।

बांग्लादेश के लिए अबु जायद और तायजुल इस्लाम ने दो-दो जबकि हसन और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट लिये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Indies score big with half-century innings of Bonner and Da Silva

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे