वेस्टइंडीज - पाकिस्तान टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश से धुला
By भाषा | Published: August 22, 2021 02:53 PM2021-08-22T14:53:54+5:302021-08-22T14:53:54+5:30

वेस्टइंडीज - पाकिस्तान टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश से धुला
बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया।दिन भर खेल शुरू करने के कई प्रयास किये गये लेकिन फिर से बारिश आने और मैदान गीला होने के कारण अंपायरों ने आखिर चार बजे दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया।पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 212 रन बनाये हैं। मोहम्मद रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन पर खेल रहे हैं।वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में एक विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में बढ़त बना रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।