वर्नर के दो गोल से जर्मनी से यूक्रेन को 3-1 से हराया

By भाषा | Updated: November 15, 2020 14:05 IST2020-11-15T14:05:04+5:302020-11-15T14:05:04+5:30

Werner's two goals helped Germany beat Ukraine 3–1. | वर्नर के दो गोल से जर्मनी से यूक्रेन को 3-1 से हराया

वर्नर के दो गोल से जर्मनी से यूक्रेन को 3-1 से हराया

लीपजिग (जर्मनी) 15 नवंबर (एपी) टिमो वर्नर के दो गोल की मदद से जर्मनी ने नेशन्स लीग मुकाबले में यहां एक गोल से पिछड़ने के बाद यूक्रेन को 3-1 से हराया।

ग्रुप चार के इस मैच के 12वें मिनट में रोमन यारेमचुक के गोल से यूक्रेन ने बढ़त कायम कर ली लेकिन लेरॉय साने ने 23वें में गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

इसके 10 मिनट बाद वेर्नर के गोल से जर्मनी की बढ़त 2-1 की हो गयी। उन्होंने मध्यांतर के बाद 64वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया।

यूक्रेन के चार खिलाड़ियों और सहयोगी दल के एक सदस्य के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद इस मैच का आयोजन खतरे में था लेकिन शनिवार को जांच में टीम के बाकी खिलाड़ी नेगेटिव रहे और लीपजिग के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने मैच को हरी झंडी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Werner's two goals helped Germany beat Ukraine 3–1.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे