वार्नर को सनराइजर्स से रिटेन करने की उम्मीद नहीं, आईपीएल नीलामी में होंगे शामिल

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:39 IST2021-10-28T19:39:16+5:302021-10-28T19:39:16+5:30

Warner not expected to be retained by Sunrisers, will be included in IPL auction | वार्नर को सनराइजर्स से रिटेन करने की उम्मीद नहीं, आईपीएल नीलामी में होंगे शामिल

वार्नर को सनराइजर्स से रिटेन करने की उम्मीद नहीं, आईपीएल नीलामी में होंगे शामिल

मेलबर्न, 28 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर खुद को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पूल में रखेंगे क्योंकि उनका मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें 2022 सत्र में टीम में बरकरार नहीं रखेगा।

वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था लेकिन 2021 सत्र के यूएई चरण के आखिरी छह मैचों में उन्हें टीम में नहीं चुना गया था। इससे पहले टूर्नामेंट के भारतीय चरण के दौरान उनसे कप्तानी वापस ले ली गयी थी।

वार्नर ने ‘एसईएन’ रेडियो से कहा, ‘‘मैं नीलामी पूल में अपना नाम रखूंगा। हाल के आईपीएल संकेतों के अनुसार, मुझे सनराइजर्स द्वारा रिटेन (टीम में बरकरार रखना) नहीं किया जाएगा, इसलिए मैं एक नयी शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं।’’

वार्नर ने कहा कि सनराइजर्स की अंतिम एकादश से बाहर होने की स्थिति को उनके लिए ‘पचाना मुश्किल’ था।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे जो तर्क दिया गया था उस पर हंसी आ रही थी कि दो खिलाड़ी मुझ से अच्छी तरह से गेंद को बल्ले से मार रहे थे।

आईपीएल नीलामी का आयोजन दिसंबर-जनवरी में होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Warner not expected to be retained by Sunrisers, will be included in IPL auction

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे