विकास, मनीष समेत छह भारतीय पुरूष मुक्केबाज फाइनल में

By भाषा | Updated: March 6, 2021 12:56 IST2021-03-06T12:56:08+5:302021-03-06T12:56:08+5:30

Vikas, Manish along with six Indian men's boxers in final | विकास, मनीष समेत छह भारतीय पुरूष मुक्केबाज फाइनल में

विकास, मनीष समेत छह भारतीय पुरूष मुक्केबाज फाइनल में

नयी दिल्ली, छह मार्च विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बाक्सेज अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए ।

अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी खेलकर आये विकास ने कजाखस्तान के अबलाइखान जुसुपोव को हराया जबकि मनीष ने फ्रांस के लूनेस हमराउइ को मात दी । दोनों ने अपने मुकाबले 3 . 2 से जीते ।

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसमुद्दीन (57 किलो) भी पनामा के ओरलैंडो मार्तिनेज को 4 . 1 से हराकर फाइनल में पहुंच गए ।

सुमित सांगवान (81 किलो) ने फ्रांस के रफेल मोनी को 5 . 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) ने लिथुआनिया के जोनास जेजेविसियस को 4 . 1 से हराया ।

एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार ने 75 किलो में रोमानिया के दुमित्रु विकोल को 4 . 1 से मात दी ।

महिला वर्ग में सिमरनजीत कौर (60 किलो), पूजा रानी) 75 किलो) और जास्मीन (57 किलो) फाइनल में पहुंच गई । वहीं छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो) कांस्य पदक ही जीत सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vikas, Manish along with six Indian men's boxers in final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे