अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैम्पियन बनते ही मेसी के शहर रोसारियो में मना जमकर जश्न, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: December 19, 2022 01:21 PM2022-12-19T13:21:52+5:302022-12-19T13:28:39+5:30

अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप-2022 का खिताब जीतने के बाद लियोनेल मेसी के फैंस के जश्न मनाने की तस्वीरें पूरी दुनिया से सामने आ रही हैं। अर्जेंटीना में मेसी के शहर रोसारियो में भी जमकर जश्न मना। वीडियो में हजारों लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। देखें...

Video: Lionel Messi's hometown Rosario celebrated as Argentina win World Cup 2022 | अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैम्पियन बनते ही मेसी के शहर रोसारियो में मना जमकर जश्न, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, देखें वीडियो

लियोनेल मेसी के शहर रोसारियो में मना जश्न (फोटो- वीडियो ग्रैब)

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप-2022 का खिताब जीतने के साथ ही लियोनेल मेसी के शहर रोसारियो की गलियों में हजारों अर्जेंटीनी निकल आए और जमकर जश्न मनाया। अर्जेंटीना का रोसारियो मेसी का होमटाउन है। अर्जेंटीना ने रविवार को वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इससे पहले दोनों टीमें एक्स्ट्रा टाइम तक 3-3 से बराबरी पर रही थीं। अर्जेंटीना का यह तीसरा वर्ल्ड कप खिताब है।

मेसी के खिताब उठाते ही अर्जेंटीना में सड़कों पर निकल आए लोग

मैच जीतने के बाद मेसी और उनके साथी खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जैसे ही कप्तान मेसी को वर्ल्ड कप का खिताब सौंपा गया, अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में भी हजारों की संख्या में फुटबॉल फैंस सड़क पर निकल आए और देर तक जश्न का सिलसिला चलता रहा।

फाइनल में अर्जेंटीना की ओर तीन गोल रोसारियो के खिलाड़ियों द्वारा ही किया गया। इसमें मेसी भी शामिल हैं। मेसी नेवेल्स ओल्ड बॉयज नाम की स्थानीय टीम से आते हैं। एंजेल डी मारिया भी रोसारियो की स्थानीय टीम 'रोसारियो सेंट्रल'  से आते हैं जिन्होंने पहले हाफ में गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया था।

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार रोसारियो के एक शख्स सैंटियागो फेरारिस ने अर्जेंटीना की जीत के बाद कहा, 'हम चैंपियन हैं, जो हम (मेसी) और पूरी टीम के लिए किसी भी चीज से ज्यादा चाहते थे।'

वहीं, नेशनल फ्लैग मेमोरियल पर जश्न के समारोह में शामिल होने वाले 26 साल जेरेमियास रेगोलो ने कहा, 'यह पागलपन है। इतने सारे लोग एक साथ थिरक रहे हैं। यह मेरी उम्मीदों से परे है, हर कोई जश्न मना रहा है। यही आज के बारे में सबसे खूबसूरत बात है।'

Web Title: Video: Lionel Messi's hometown Rosario celebrated as Argentina win World Cup 2022

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे