वीडियो कांफ्रेंस से हुआ फुटसाल क्लब चैंपियनशिप 2021-22 का ड्रॉ
By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:33 IST2021-10-28T21:33:14+5:302021-10-28T21:33:14+5:30

वीडियो कांफ्रेंस से हुआ फुटसाल क्लब चैंपियनशिप 2021-22 का ड्रॉ
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर पहली फुटसाल क्लब चैंपियनशिप 2021-22 का ड्रॉ गुरुवार को यहां वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया गया।
ड्रॉ समारोह से पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की फुटसाल एवं बीच सॉकर समिति की बैठक हुई।
समिति ने इस दौरान अपने उपाध्यक्ष लेविनो जे रेबेलो के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।
फुटसाल एवं बीच सॉकर समिति की बैठक के बाद फुटसाल क्लब चैंपियनशिप का ड्रॉ का संचालन नयी दिल्ली के फुटबॉल हाउस में किया गया। सभी क्लबों के प्रतिनिधियों ने ड्रॉ को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देखा।
फुटसाल क्लब चैंपियनशिप 2021-22 के ग्रुप इस प्रकार हैं:
ग्रुप ए: चेनमारी जोथान फुटसाल, सुपर स्ट्राइकर्स एफसी, बड़ौदा एफसी, मोहम्मडन एससी।
ग्रुप बी: कुपुराज एफसी, स्पीड फोर्स एफसी, स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा, बेंगलुरू एफसी।
ग्रुप सी: तेलोंगजेम एफसी, दिल्ली एफसी, नियाउ वासा यूनाईटेड स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब, ट्राउ एफसी।
ग्रुप डी: रियल कश्मीर एफसी, क्लासिक फुटबॉल अकादमी, मंगल क्लब, सुदेवा दिल्ली एफसी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।