अंडर-23 एशियाई कप फुटबॉल क्वालीफायर: भारत के ग्रुप में यूएई, ओमान और किर्गिज गणराज्य

By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:19 IST2021-07-09T19:19:25+5:302021-07-09T19:19:25+5:30

Under-23 Asian Cup Football Qualifiers: UAE, Oman and Kyrgyz Republic in India's group | अंडर-23 एशियाई कप फुटबॉल क्वालीफायर: भारत के ग्रुप में यूएई, ओमान और किर्गिज गणराज्य

अंडर-23 एशियाई कप फुटबॉल क्वालीफायर: भारत के ग्रुप में यूएई, ओमान और किर्गिज गणराज्य

नयी दिल्ली, नौ जुलाई भारत को 23 से 31 अक्टूबर तक होने वाले एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) अंडर-23 एशियाई कप उज्बेकिस्तान 2022 क्वालीफायर के लिए शुक्रवार को मेजबान यूएई (संयुक्त अरब अमीरात), ओमान और किर्गीज गणराज्य के साथ ग्रुप ई में रखा गया।

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2022 (फाइनल्स) में उपलब्ध 15 स्थानों के चयन के लिए 42 टीमों को 11 ग्रुपों में बांटा गया हैं। उज्बेकिस्तान ने मेजबान के तौर पर पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है। यह पहली अवसर है जबकि टूर्नामेंट का आयोजन मध्य एशिया में किया जाएगा।

एएफसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ड्रा के लिए टीमों को दो क्षेत्रों में विभाजित किया । इसमें पश्चिम क्षेत्र में पश्चिम, दक्षिण और मध्य एशिया की 23 टीमें शामिल हैं, जबकि पूर्वी क्षेत्र में 19 टीमें हैं। इसमे पूर्वी और आसियान देश शामिल हैं।

फाइनल्स के लिए 11 ग्रुप विजेता और दूसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वालीफाई करेंगी।

भारत ग्रुप ई में है जिसके मैचों की मेजबानी यूएई करेगा।

उज्बेकिस्तान की जगह पक्की होने के बाद भी उसे ग्रुप डी में 2013 और 2020 की उपविजेता सऊदी अरब, बांग्लादेश और मेजबान कुवैत के साथ रखा गया हैं। उसके मुकाबले हालांकि मैत्री होंगे और नतीजों को अंक तालिका में शामिल नहीं किया जाएगा। एएफसी ने फैसले के लिए कोई कारण नहीं बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Under-23 Asian Cup Football Qualifiers: UAE, Oman and Kyrgyz Republic in India's group

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे