अंडर 19 एशिया कप : भारत ने पहले मैच में यूएई को हराया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 18:33 IST2021-12-23T18:33:52+5:302021-12-23T18:33:52+5:30

Under 19 Asia Cup: India beat UAE in first match | अंडर 19 एशिया कप : भारत ने पहले मैच में यूएई को हराया

अंडर 19 एशिया कप : भारत ने पहले मैच में यूएई को हराया

दुबई, 23 दिसंबर हरनूर सिंह के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बृहस्पतिवार को अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 154 रन से हरा दिया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाये । हरनूर ने 130 गेंद में 120 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यश धुल ने 68 गेंद में 63 रन जोड़े । राजवर्धन हंगर्गेकर ने 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये ।

यूएई ने नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन भारत को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके ।

जवाब में मेजबान टीम 34 . 3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई । हंगर्गेकर ने तीन विकेट लिये जबकि गर्व सांगवान, विकी ओसवाल और कौशल तांबले को दो दो विकेट मिले ।

भारत को अब शनिवार को पाकिस्तान से खेलना है ।

अन्य मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को चार विकेट से और श्रीलंका ने कुवैत को 274 रन से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Under 19 Asia Cup: India beat UAE in first match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे