त्वेसा अरामको टीम सीरीज के व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त 17वें स्थान पर

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:21 IST2021-11-12T16:21:30+5:302021-11-12T16:21:30+5:30

Tvesa Aramco tied 17th in the individual table of the Team Series | त्वेसा अरामको टीम सीरीज के व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त 17वें स्थान पर

त्वेसा अरामको टीम सीरीज के व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त 17वें स्थान पर

किंग अब्दुल्ला इकोनामिक सिटी (सऊदी अरब) 12 नवंबर भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह अरामको टीम सीरीज की व्यक्तिगत तालिका में  संयुक्त 17वें स्थान पर पहुंच गयी।

त्वेसा ने दूसरे दौर में  बिना बोगी किये पांच बर्डी लगायी।

पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीक्षा डागर हालांकि दूसरे दौर में लय बरकरार नहीं रख पायी। उन्होंने एक ओवर 73 का कार्ड खेला और व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर फिसल गयी।

दिग्गज जॉर्जिया हॉल की अगुवाई वाली दीक्षा की टीम ने हालांकि कुल 15 अंडर का स्कोर किया। यह टीम दो दिनों के खेल के बाद 34 अंडर के स्कोर के साथ टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है।  

त्वेसा की अगुवाई वाली टीम मलिक ने दूसरे दौर में 14 अंडर का स्कोर किया और दो दौर के बाद इस टीम का कुल स्कोर 21 अंडर का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tvesa Aramco tied 17th in the individual table of the Team Series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे