लीड्स पर टोटेनहम की जीत, सोन ने किया टीम के लिए किया 100वां गोल

By भाषा | Updated: January 2, 2021 20:51 IST2021-01-02T20:51:09+5:302021-01-02T20:51:09+5:30

Tottenham win over Leeds, Son scores 100th goal for team | लीड्स पर टोटेनहम की जीत, सोन ने किया टीम के लिए किया 100वां गोल

लीड्स पर टोटेनहम की जीत, सोन ने किया टीम के लिए किया 100वां गोल

लंदन, दो जनवरी (एपी) सोन ह्युंग-मिन के टोटेनहम के लिए 100वें गोल और शानदार खेल के दम पर मुख्य कोच जोस मोरिन्हो की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में लीड्स को 3-0 से शिकस्त दी।

सोन ने शनिवार को खेले गये मैच में एक गोल करने के साथ एक अन्य गोल में टोबी एल्डरवेइरेल्ड की मदद की। इस जीत के साथ ही टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।

हैरी केन ने मैच के 29वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया इसके बाद उनके शॉट को गोल में बदल कर सोन ने 43वें मिनट में टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

सोन और केन की जोड़ी इस सत्र में 16 गोल कर चुकी है। दक्षिण कोरिया के सोन का टीम के साथ यह छठा सत्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tottenham win over Leeds, Son scores 100th goal for team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे